उत्तर प्रदेश : दो पक्ष में चले लाठी-डंडे, फावड़ा मार की गई किशोरी की हत्या

By: Ankur Sun, 30 Aug 2020 12:04:36

उत्तर प्रदेश : दो पक्ष में चले लाठी-डंडे, फावड़ा मार की गई किशोरी की हत्या

अक्सर सामान्य से होने वाले विवाद बढ़ते हुए भयानक परिणाम दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव हरिदासपुर में जहां दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और इस मामले में एक किशोरी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे घटित हुई जहां चाय की दुकान चलाने वाली महिला को गाली देने पर बड़ा विवाद हो गया। कुछ लोगों ने पीटकर चाय विक्रेता की सोलह वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी।

मूलरूप से एटा जनपद की निवासी ममता पत्नी पंकज गांव हरिदासपुर स्थित वाटर पार्क के सामने चाय का खोखा रखे हैं। खोखे पर वह अपने आठ साले के बेटे प्रिंस के साथ रहती हैं जबकि दो बेटियां और दो बेटे अलीगढ़ शहर के सारसौल इलाके में किराये के मकान में रहते हैं।

news,latest news,crime news,crime in aligarh,teenager killed ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, अलीगढ में क्राइम, किशोरी की हत्या

ममता के अनुसार शनिवार की शाम बराबर में ही चाय की दुकान पर राजू से उनका विवाद हो गया था। राजू शराब के नशे में उनसे गालीगलौज कर रहा था। मना करने पर मारपीट की। यह बात उन्होंने फोन कर अपने बेटे को बताई। इस पर दोनों बेटे और बेटियां मौके पर पहुंच गए। राजू के परिवार के लोग भी वहां आ गए। इसी बीच दोनों पक्ष में लाठी-डंडे चलने लगे।

इसी दौरान कुछ लोग ममता की सबसे छोटी बेटी शिखा (16) पर हमलावर हो गए। उसके सिर पर फावड़े से हमला किया। गंभीर हालत में शिखा को लेकर ममता और बड़ा भाई विकास जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए भागे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही शिखा की मौत हो गई। वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। ममता के पति पंकज कंटेनर चलाते हैं और वह फिलहाल अलीगढ़ से बाहर हैं। एसओ रामवकील के अनुसार गालीगलौज पर विवाद हुआ था। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : आधिकारिक पार्टनर में 2022 तक के लिए शामिल हुआ अनअकैडमी

# IPL 2020 : कोविड-19 को हराकर दुबई में टीम से जुड़े RR के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक

# IPL 2020 : नहीं थम रही चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानियां, एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित

# अनलॉक 4 / 7 सितंबर से चलेगी मेट्रो, खुलेंगे ओपन एयर थियेटर, धार्मिक आयोजनों को मिली इजाजत, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

# वाराणसी / CM योगी की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अचानक बदला कार्यक्रम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com